इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- ग्राम पंचायतों में सचिवों का कार्य संभाल रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने आन लाइन हाजिरी के विरोध में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को अपने डोंगल ब्लाक मुख्यालयों पर अधिकारियों को सौंप दिए। इससे ग्राम पंचायतों के कामकाज पर असर पड़ा है। सचिवों ने यह ऐलान किया कि यदि मांगों को नही माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आनलाइन हाजिरी के विरोध में यह सचिव 10 दिसम्बर से बाइक छोड़कर साइकिल से काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर सभी विकास खंडों के सचिवों ने अपने डिजिटल डोंगल सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खण्ड विकास या ब्लॉक अध्यक्ष को अपना डोंगल सौंंप दिया। विकास खंड भरथना में जिलाध्यक्ष पूरन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में, मह...