इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- ग्राम पंचायत बहादुरपुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम प्रधान व सचिव ने रास्तों को साफ कराया। ग्राम पंचायत बहादुरपुर में ग्राम प्रधान की देखरेख में मुख्य सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर कचरा हटाया गया। सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया और उसे सुरक्षित स्थान पर निस्तारित किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित इस विशेष अभियान का उद्देश्य साफ-सफाई के महत्व पर जोर देना है। ग्राम प्रधान देवानन्द ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की स्वच्छता संबंधी पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी ग्रामीणों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छ गांव ही स्वस्थ समाज की पहचान है और ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग घर का कचरा निर्धारित वाहन में ही डालें। इस दौरान...