इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन काली पट्टी बांधकर थोड़ी देर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और फिर पूरे दिन काली पट्टी बांधकर ही काम किया। 5 दिसंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष दीपक यादव और ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा है कि ऑनलाइन हाजिरी बिल्कुल भी व्यावहारिक नहीं है। सचिवों को सुबह से लेकर देर रात तक काम करना पड़ता है। वे कोई एक स्थान पर बैठकर काम नहीं कर सकते ।इसके लिए फील्ड में जाना पड़ता है। कई बार सुबह 7 बजे ही घर से निकलते हैं। ऐसे में 10 बजे पंचायत घर पर जाकर ऑनलाइन हाजिरी लगाना व्यावहारिक नहीं है । उन्होंने कहा कि चार दिन से इस आ...