इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- गुरूवार को सीडीओ अजय कुमार गौतम ने विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकासखंड परिसर में स्थित उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, एनआरएलएम कार्यालय एवं अन्य विभागीय कार्यालयों का भी जायजा लिया। सीडीओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। निरीक्षण के बाद उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों की बैठक ली। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से अपेक्षा की कि वे नवाचार के अंतर्गत ऐसे कार्य करें, जिससे ग्राम स्तर पर नई अनुभूति व सुविधा विकसित हो। उन्होंने ग्रामों में अध्ययन कक्ष, खेल मैदान, एस्ट्रोलॉजी लैब तथा विद्यालयों के जीर्णोद्धार जैसे कार्यों को बढ़...