इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी , जो पंचायत सचिवों का काम देख रहे हैं उनकी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं । जिसका यह अधिकारी विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई है। आंदोलन के पहले चरण में यह कर्मचारी हाथों पर काली पट्टी बांधकर कम कर रहे हैं । इसे लेकर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और फिर काली पट्टी बांधकर ही वे अपने कामकाज से क्षेत्र में निकल गए । ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह यादव के नेतृत्व में जिले भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को भरथना में ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव, चकरनगर में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष दीपक य...