इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एसआईआर फॉर्म तेजी से भरे जा रहे हैं। विवाहित महिलाओं के मायके का रिकार्ड खोजने में समय लग रहा है। फिलहाल बीएलओ कार्य पूरा करने में जुटे हैं। ज्यादातर स्थानों पर पचास फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। मतदाता बीएलओ की मदद से एसआईआर फॉर्म भर रहे हैं। विवाहित महिलाओं की 2003 की मतदाता सूची की जानकारी उपलब्ध होने में दिक्कत आ रही है। इन महिलाओं का उनके माता-पिता के नाम के साथ वोटर लिस्ट क्रमांक और वोटर आईडी नंबर भी भरा जाना है। विधीपुर के बीएलओ पंकज तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने हर जगह की वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिसमें पुराना रिकॉर्ड देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...