इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- तहसीलदार भरथना दिलीप कुमार की सक्रियता से गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी आ गई है। ग्राम पंचायत बुआपुर में तहसीलदार स्वयं टीम के साथ डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करते नजर आए। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और एसआईआर फॉर्म भरने के प्रति लोगों को प्रेरित किया। तहसीलदार ने गांव में कैंप में बैठकर मौके पर ही मतदाताओं के फॉर्म भरवाए, उन्हें ऑनलाइन अपलोड कराकर जमा भी कराया। उन्होंने संबंधित बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को समयबद्ध तरीके से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनिल चौधरी का सहयोग रहा। इस दौरान लेखपाल मोनिका...