इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडीसर में सरकारी अनुदान से खरीदे गयें ट्रैक्टर को बेचने का आरोप प्रधान पर लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों को जिस व्यक्ति को बेचा गया है वह खुडीसर प्राथमिक विद्यालय के टीचर हैं। उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने ग्राम प्रधान से ट्रैक्टर व कुछ कृषि यंत्र 14 अक्टूबर को 8 लाख 60 हजार रुपए में खरीदा है। जिसमें से 3 लाख 50 हजार रुपए नगद दे दिये गये है बाकी रुपए ट्रैक्टर मेरे नाम कराने के बाद दिये जायेंगे। उनका कहना है उस ट्रैक्टर का बीमा भी मैंने कराया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने सरकारी संपत्ति कैसे खरीदी तो उन्होंने दबी जुबान से बताया मुझे ग्राम प्रधान ने गुमराह किया है।‌ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं न कहीं इसमें बड़े अधिकारी भी सम्मिलित हैं। तभी...