इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त ने क्षेत्र के ग्राम सिरहौल में गौ आधारित नेचुरल कृषि फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त कि किसान अब अपनी प्राचीन पद्धति पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। श्री गुप्त ने कृषि फार्म का भ्रमण करने से पहले गौ माता को गुड एवं फलाहार कराया। उन्होंने फार्म का अवलोकन किया तथा उन्होंने प्राकृतिक खेती व देशी गाय के संरक्षण के लिए सभी को सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि हमारी गौमाता खुश रहेगी तो हमारे किसान भी समृद्ध एवं खुशहाल बनेंगे। ग्राम सिरहौल में अरविंद प्रताप सिंह परिहार काफी समय से गौ आधारित नेचुरल कृषि फार्म लगाकर बहुत सी सब्जी, फलों व अन्य वनस्पतियों का उत्पादन कर रहे हैं तथा इस तरह की फार्मिंग के वे मास्टर ट्रेनर भी है कृषि विभाग के अधिकारी क...