इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- ग्राम पंचायत चौबिया में बनी गिरधर गोपाल गौशाला में जलभराव से हालात खराब है। लाखों रूपये से बना खरंजा और नाली भी जलभराव नहीं रोक पा रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि ईंट का खरंजा निर्माण कराने के लिए 3 लाख रूपये खर्चा कर दिये गयें। जबकि दो दिन की हल्की बरसात में खरंजा के ऊपर पानी भरा है। नाली निर्माण कार्य में नीचे के हिस्से में ईंटों की जगह गौशाला के पुराने बाउंड्री निर्माण कार्य की सीमेंटिड पटिया डाल दी गयीं। जिससे पानी अपनी जगह पर ही भर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चौबिया में बनी गिरधर गोपाल गौशाला में विभाग ने इसी माह में ईंटों से खरंजा का निर्माण कराया था। जिससे बरसात का पानी न भरे लेकिन गौशाला के अंदर बने खरंजा व नाली निर्माण का कार्य सही तरीके से उच्च अधिकारियों की देख रेख में किया जा...