इटावा औरैया, जून 15 -- गौरैया संरक्षक सुनीता यादव ने रविवार को इटावा सफारी पार्क पहुंचकर गौरैया के लिए 40 घोंसले तथा पक्षियों को दाना पानी रखने के लिए 40 सकोरे सफारी प्रबंधन को भेंट किए। गौरैया अस्तित्व बचाओ अभियान चला रही गोरैया संरक्षक सुनीता यादव ने सफारी पहुंच कर सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल को यह सामग्री भेंट की। उनसे अनुरोध किया कि इन घोसलों को सफारी में अलग-अलग जगह लगवा दिया जाए तो इनमें रहने के लिए गौरैया आ जाएगी। सुनीता यादव के साथ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. उमेश यादव, सुभाष यादव भी मौजूद रहे। सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल के साथ डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार सिंह तथा रेंज ऑफिसर रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पहल का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने सुनीता यादव को इटावा सफारी पार्क की एक सचित्र पुस्तक भी...