इटावा औरैया, मई 31 -- उप्रा विद्यालय खरदूली बालक विकासखंड सैफई की शिक्षिका सुनीता यादव को गौरैया संरक्षण, उत्कर्ष शिक्षण एवं पर्यावरण शिक्षण के लिए इको फ्रेंडली बर्ड एवं नेचर प्रोटेक्शन कैम्पेन के तत्वाधान में मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान - 2025 से सम्मानित किया गया। पर्यावरणविद् डॉ. सुनीता यादव 2016 से गौरैया संरक्षण पर काम कर रही हैं। वह रद्दी एवं जूट की सहायता से सुंदर-सुंदर घोंसले बनाकर लोगों को निशुल्क भेंट करती हैं। गौरैया संरक्षण पर वह प्रतिदिन कार्य करती हैं वह कहती हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही पूजा है उन्होंने इस मंत्र को अपने जीवन में उतार लिया है। वे गौरैया संरक्षण का कार्य कर अपनी पूजा को पूर्ण कर रही हूँ। वह लोगों को फलदार पौधे लगाने व उनके संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। डॉ सुनीता अंजीर का पौधा कलम स...