इटावा औरैया, मई 12 -- गौशाला ही गोवंश के लिए दुर्दशा की सबब बन गई है, देखरेख की महज खानापूर्ति की जा रही है। गोवंश सूखा भूसा खाने को विवश हैं जो ऐसी भीषण गर्मी में भरपूर पानी से भी वंचित हैं।तहसील क्षेत्र के जारपुरा गांव की गौशाला में बदतर व्यवस्थाओं का आलम किसी से छुपा नहीं है, लेकिन प्रशासन की आंखें अब भी बंद हैं। गौशाला में न चारे की समुचित व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की सुविधा। गौशाला में गायों की हालत बदहाल दिखी। गौशाला में केवल सूखा भूसा ही चारे के रूप में उपलब्ध था। वहीं साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद दयनीय नजर आई। केयर टेकर भी नदारद मिला, छाया के भी पर्याप्त इंतजाम नजर नहीं दिखे कई गाय तपती धूप में खुले आसमान में बंधी मिलीं। कई मवेशी उस नांद से सूखा भूसा खा रहे थे जो खुद धूल और गंदगी से अटी पड़ी थी। पूरे परिसर में सफाई का अभाव स्...