इटावा औरैया, जुलाई 22 -- भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला बृजराज नगर वार्ड नम्बर 25 की विकास पब्लिक स्कूल वाली गली में रविवार की देरशाम शाम एक गोवंश ने महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला मरणासन्न हो गयी। गांव के लोगों ने जैसे तैसे महिला को बचाया। मोहल्ला निवासिनी अधेड़ महिला विमला देवी पत्नी सुरेश सिंह पर अपने दरवाजे पर खड़ी थीं। तभी काले रंग के गोवंश ने अचानक पहुंचकर विमला देवी पर हमला कर दिया। हमला देखकर उनके बेटे विवेक ने गोवंश के हमले से अपनी मां को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका उग्र रूप देखकर वह असहाय हो गये। घटना घर के दरवाजे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिस देखकर लोगो में दहशत बढ़ गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये गोवंश के हमला के वीडियो में गोवंश विमला देवी को करीब 60 सेकेंड तक अपने सींगों के हमले से जमीन पर गिराकर ढोकरें मार...