इटावा औरैया, जनवरी 1 -- ताखा क्षेत्र में नववर्ष के पहले दिन गोवंश का सिर कटा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गुरुवार शाम ताखा गांव के पास से गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बरौना मार्ग पर बने पुल के पास झाड़ियों में गोवंश कटा हुआ मिला। घटना की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। मौके पर गोवंश के चारों पैर रस्सी से बंधे मिले और काफी मात्रा में खून पड़ा था। पास में पानी की बोतल, चिप्स के पैकेट, शराब की खाली बोतलें और पेड़ की डाली पर लटकी जैकेट भी मिली। आशंका जताई जा रही है कि दिन में तस्कर गोवंश को पकड़कर लाए और शराब पीने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। आशंका है किसी राहगीर के आ जाने पर आरोपी जैकेट छोड़कर भाग गए हों। हिंदू संगठन के रजनीश मिश्रा ने एसडीएम को सूचना दी, जबकि विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री भानू प्रताप ने कड़...