इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- मंगलवार की सुबह गोमती एक्सप्रेस के यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया । जब ब्रेक तीन कोच के पहियों से धुआं उठता देखने के बाद ट्रेन को रोका गया। भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद ड्राइवर और गार्ड ने चेक किया तो पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग से धुआं उठा था। ठीक करने के बाद ट्रेन इटावा पहुंची। यहां पर भी टीएक्सआर की टीम ने ट्रेन को चेक किया और फिट देने के बाद यह आगे के लिए रवाना हो सकी। दोनों स्टेशनों पर ट्रेन लगभग 35 मिनट खड़ी रही। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 2419 अप गोमती एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे जनरल कोच के साथ गार्ड बोगी से आगे पांचवें और डी-12 कोच के पहियों में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं उठ रहा था जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया । जिस समय धुआं उठा उस समय ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पहुंचने वा...