इटावा औरैया, सितम्बर 19 -- गोमती एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। धुआं उठने का कारण ब्रेक बाइंडिंग होना पता चलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। तीन दिनों के अंदर दो बार ब्रेक बाइंडिंग के चलते गोमती में धुआं उठने की घटना हुई। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या गोमती एक्सप्रेसके कोच नंबर डी-12 में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं उठने की सूचना टूंडला कंट्रोल ने आरपीएफ को दी। ट्रेन सुबह 9:48 बजे जब इटावा जंक्शन पर पहुंची तो आरपीएफ के एसआई हीराचंद मीना एसएसई टीएक्सआर विपिन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । ट्रेन में एस्कॉर्टिंग कर रहे हेड कांस्टेबल अजीत कुमार ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण कोच से धुआं उठ रहा था । टीएक्सआर टीम ने कोच को रिलीज किया और ब्रेक बाइंडिंग ठीक होने के बाद 9:56 बजे गोमती एक्सप्रेस आग...