इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- ताखा क्षेत्र में पंचायत भवन में कार्य करने वाले अलग-अलग ग्राम पंचायत के 25 पंचायत सहायक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। इन सभी का वेतन मानदेय काट दिया गया है। उप जिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा ने 29 और 30 नवंबर को अलग-अलग ग्राम पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कुल 25 स्थान पर उन्हें पंचायत सहायक गैरहाजिर मिले। इस पर उन्होंने रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दी थी। इस निरीक्षण के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने गैर हाजिर मिले सभी 25 पंचायत सहायकों का मानदेय काटे जाने का आदेश जारी कर दिया है। जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह ने बताया है कि 19 पंचायत सहायकों का दो दिन का और 6 पंचायत सहायकों का एक-एक दिन का मानदेय काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...