इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- गांव झिन्दुआ में निवासी 53 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र विक्रम सिंह सोमवार सुबह अपने खेत में गेहूं की बुआई कर रहे थे। तभी उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं गिर पड़े। परिजन तत्काल उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रमोद की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...