इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- सरैया रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर रविवार की देर रात बारात में शामिल युवकों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार युवक एक बाराती को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। औरैया के कस्बा दिबियापुर से एक बारात सरैया रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी। देर रात करीब 12 बजे बारात में शामिल कुछ युवकों ने अपने साथी बरातियों से रुपए मांगे। रुपये देने से इनकार करने पर कहासुनी बढ़ गई और चार युवकों ने एक बाराती को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। औरैया दिबियापुर संजय नगर निवासी आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी रवि प्रकाश और रजत के साथ बारात में शामिल हुआ था। चार युवकों ने रुपये न ...