इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- भरथना रोड स्थित गेस्ट हाउस के सामने कार सवार दो भाइयों पर बारातियों द्वारा हमला कर लूटपाट किए जाने का मामले में एक सप्ताह बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैनपुरीद तखरऊ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि 4 दिसंबर की रात लौटते समय मयंक, नीतेश व पांच अज्ञात आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर कार क्षतिग्रस्त कर दी और भाई अभिषेक को गंभीर रूप से घायल कर सोने की चेन, मोबाइल व सात हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया। घटना वाली रात धर्मेंद्र द्वारा पहचाने गए मयंक और नीतेश को पुलिस ने शांति भंग में पाबंद कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...