इटावा औरैया, मई 23 -- संयुक्त जिला अस्पताल में मरीज और तीमारदार बिजली न होने पर गर्मी के चलते बेहाल रहे। गर्मी से राहत पाने के लिए मरीज और तीमारदार वार्डों के बाहर गैलरी में लेटे नजर आए। अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि रात भर पंखे नहीं चले यह हालात सिर्फ एक वार्ड में नहीं बल्कि ग्राउन्ड फ्लोर से लेकर तृतीय तल तक सभी वार्डों में देखने को मिले। वही इमरजेंसी वार्ड में भी लाइट व पंखे बंद रहे। तेज आंधी के चलते रात साढ़े 10 बजे जिला अस्पताल की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ऐसे में अस्पताल के प्रथम तल पर बने जनरल वार्ड में स्टाफ तो अपने कमरे में पंखे के नीचे आराम कर रहा था लेकिन मरीज और तीमारदार वार्ड की गैलरी में गर्मी से राहत पाने के लिए जमीन पर बैठे और लेटे हुए थे। द्वितीय व तृतीय तल पर भी यही हालात बने रहे। जहां रात भर मरीज गर्मी में बेहा...