इटावा औरैया, अप्रैल 13 -- उत्साह,उमंग,खुशियों और संकल्प का त्यौहार खालसा साजना दिवस बैसाखी रविवार को परम्परागत उल्लास और उत्साह के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही गुरूद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब धार्मिक जयकारों के जाप से गूंजता रहा।गुरूद्वारा में बैसाखी पर श्रद्धालुओं ने अखण्ड पाठ में भाग लिया और रागी जत्थे द्वारा मधुर शब्द कीर्तन का गायन किया गया। बच्चों ने धार्मिक कविता पाठ में भी भाग लिया।इस अवसर पर गुरूद्वारा में आने वाली संगत व श्रद्धालूओं ने सभी के भले और सुख समृद्धि के साथ खुशियों के लिये अरदास की। वैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुये गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार तरन पाल सिंह कालरा ने कहा कि बैसाखी मुख्य रूप से समृद्धि ,खुशियों और संकल्प का त्योहार है।वर्ष 1699 में आज ही के दिन खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। श्री गुरुगोविंद सिं...