इटावा औरैया, सितम्बर 2 -- ग्राम सराय मिठ्ठे के सामने आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे किनारे रखी गुमटी में रविवार रात अचानक आग लग जाने से हजारों का नुकसान हो गया। गुमटी में रखे पांच हजार रुपये नकदी समेत पान मसाला, गुटखा, कोल्ड्रिंक, नमकीन और बिस्किट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सराय मिठ्ठे निवासी दिव्यांग राजू ने बताया कि वह रोजाना इस गुमटी पर दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार रात अज्ञात कारणों से गुमटी में अचानक आग भड़क उठी। लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि गुमटी में रखा कोई भी सामान नहीं बच सका। आग से गुमटी में रखी करीब 80 हजार रुपये कीमत का सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की सूचना तुरंत दी गई थी, लेकिन जब तक मदद पहुंची तब तक गुमटी पूरी तरह खाक हो चुकी...