इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा गूलर ट्रांसफार्मर वाली गली में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 17 दिसंबर की रात उनके घर के बाहर बने पशुबाड़े से चोर गाय खोलकर ले गए। घटना के बाद जब उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो रात करीब तीन बजे तीन युवक गाय को खदेड़ते हुए ले जाते दिखाई दिए। पीड़ित ने घटना की सूचना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को देते हुए सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है। इसके बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...