इटावा औरैया, मई 6 -- नगर में 50 शैय्या अस्पताल में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की एएनसी नहीं हुईं इसके लिए महेवा सीएचसी व जिला अस्पताल जाना पड़ा। अस्पताल में तैनात गायनोलॉजिस्ट के न आने के कारण प्रसव पूर्व देखभाल नहीं हो पाई। मौसम में परिवर्तन होने के बावजूद तीन सैकड़ा से अधिक मरीज आए जिनमें गर्भवती महिलाओं की एंटी नेटल केयर नहीं हो पाई। अस्पताल में रोजानागर्भवती महिलाएं एएनसी के लिए आती हैं। पिछले चार दिन से एएनसी नहीं हो पाई। सीएमएस डॉ वीरेंद्र भारती ने बताया कि एक ही गायनोलॉजिस्ट चिकित्सक हैं जिन्होंने एक मई से ईएल अवकाशआवेदन भेजा था। सम्भवतः वे छुट्टी पर हैं, आने पर उनसे जबाब लिया जएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...