इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ ही गांव में चौपाल लगाई गई और कैंप भी लगाए गए। इसमें किसानों को न सिर्फ फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया गया बल्कि फार्मर रजिस्ट्री की भी गई। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में उप कृषि निदेशक आरएन सिंह के नेतृत्व में जिले में कई स्थानों में कैंप लगाए गए। जिलाधिकारी ने धरवार और मलाजनी में कैंप का निरीक्षण किया और कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। इन कैंपों में उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह ने निरीक्षण किया और किसानों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह फार्मर रजिस्ट्री जरूर करा लें। कृषि विभाग की तमाम योजनाएं फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ी हुई है। यह भी बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री न कराई तो प्रधानमंत्र...