इटावा औरैया, नवम्बर 26 -- दिल्ली में इलाज कराने के लिए कानपुर से जा रही महिला का स्पेशल ट्रेन में टीटीई से विवाद हो गया और वह चलती ट्रेन से कूद गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पटना से आनंद विहार जा रही गलत ट्रेन में चढ़ने पर उसका टीटीई द्वारा टिकट बनवाने के कहने पर विवाद हुआ था। महिला का पति भारतीय नौसेना में नौकरी करता है। जो चेन्नई में तैनात है। रेलवे के अधिकारी व पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार सुबह साम्हों और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से एक महिला कूद गई। जिससे एक हाथ हट गया और गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि मृतका के एक हाथ पर गर्म पट्टी बंधी हुई थी, जिससे लग रहा है कि वह किसी चोट या बीमारी के इलाज को यात्रा कर रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महिला स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच में सीट नंबर 4 पर सफर कर रही थ...