इटावा औरैया, जून 15 -- रविवार की सुबह शहर तथा आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हो जाने के कारण गर्मी के मौसम से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन बिजली कोई राहत देने के मूड में नहीं है। बिजली का सितम अभी जारी है। पिछले करीब एक सप्ताह से चला आ रहा है यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। शनिवार की मध्य रात से बिजली के आने-जाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह रविवार की दोपहर बाद तक चलता रहा। बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को रात में सोने भी नहीं दिया और दिन में आराम भी नहीं करने दिया। सुबह नलों में पानी भी नही आया। शहर की लाइन पार इलाके में मध्य रात से ही बिजली के आने-जाने का सिलसिला चालू हो गया। रात 1 बजे अशोकनगर क्षेत्र की बिजली गोल हो गई इसके बाद फ्रेंड्स कॉलोनी और रामनगर तथा गांधीनगर मोहल्ले की बिजली भी आती जाती रही। बिजली आने जाने का यह सिलसिला सुबह तक च...