इटावा औरैया, जून 8 -- गर्मी के मौसम में स्किन संबंधी कई बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं वही अधिक पसीना आना और तेज धूप स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में गली मोहल्ले और सोशल साइटों पर गैर पेशेवर जो विशेषज्ञ बनकर बड़ी संख्या में स्किन रोग पर अपना परामर्श देते हैं लेकिन इनकी सलाह या फिर इलाज के गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। स्किन के रोगों के लिए सोशल मीडिया और फर्जी ब्यूटीशियन की सलाह घातक हो सकती है। स्किन रोग विशेषज्ञों की माने तो हर कोई स्किन रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज करने के लिए तैयार रहता है ऐसे में असली स्किन रोग विशेषज्ञ की पहचान कैसे करें। विशेषज्ञों का कहना है कि झोलाछाप तो छोड़िए ऐसे कई मामले आये हैं जिनमें ऐसे डॉक्टर जो खुद को स्किन रोग विशेषज्ञ बताकर इलाज कर रहे हैं जिनके पास ना तो डिग्री है और ना ही अनुभव। सिर्फ एमबीबीएस करने से को...