इटावा औरैया, जनवरी 20 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम में अलाभित समूह और दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। विभिन्न विद्यालयों में इनका एडमिशन कराया जाएगा। इसके लिए आवेदन भरे जाएंगे। यह कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। कक्षा एक में एडमीशन के लिए होने वाऐ इस आवेदन के लिए तीन चरणों की समय सारणी का निर्धारण भी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन करने की शुरुआत 2 फरवरी से होगी। इस प्रक्रिया का पहला चरण 2 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा। इस चरण में जो एडमिशन के लिए आवेदन होंगे उनकी लॉटरी 18 फरवरी को निकली जाएगी और 20 फरवरी को नामांकन के लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस योजना में दूसरा चरण 21 फरवरी से शुरू होगा जो 7 मार्च तक चलेगा। इस दौरान आवेदन किए जा सकते हैं और जो आवेदन आएंगे उन दूसर...