इटावा औरैया, मई 23 -- सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ''जीरो पावर्टी'' के तहत ताखा क्षेत्र में पांच ग्राम पंचायत अमथरी, आडरपुर, कौआ, बम्हनीपुर और रतहरी सरावा में आयोजित चौपालों में गांव वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पेंशन योजना, मनरेगा, किसान सम्मान निधि और जनधन योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। चौपालों में गांव वालों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया कई पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए। एसडीएम श्वेता मिश्रा, एडीओ आईएसबी प्रवीन मिश्रा सहित स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने बताया कि गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को साकार करने के लिए गांवों में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ दिलवाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...