इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन घाटों पर किया जाएगा। भीड़भाड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की है। भारी वाहनों के लिए अस्थायी रूट डायवर्जन का ऐलान किया है। यह व्यवस्था शनिवार सुबह नौ बजे से लागू होकर विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। फर्रुखाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बसरेहर, फर्रुखाबाद अंडर ब्रिज नेशनल हाईवे की ओर नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को चौबिया कर्री पुलिया से डायवर्ट कर सैफई हवाई पट्टी मार्ग से होकर भेजा जाएगा। इसके बाद ये वाहन आईटीआई चौराहा नेशनल हाईवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। फर्रुखाबाद अंडर ब्रिज नेशनल हाईवे से किसी भी भारी वाहन को बसरेहर की ...