इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- एसएसपी ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर गुरुवार देर रात फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में बने विसर्जन घाट और मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बारावफात पर्व के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र के जुलूस मार्गों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए। शहर में गणेशोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने निकलते हैं। इसके चलते विसर्जन घाटों और मार्गों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है। भीड़ के बीच अव्यवस्था या किसी घटना की संभावना को देखते हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशि दिया कि विसर्जन घाट...