इटावा औरैया, अगस्त 29 -- श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के तत्वावधान में दान सहाय मंदिर पर सजे दिव्य दरबार में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। पांडाल में विराजे विघ्नहर्ता बप्पा का दिव्य श्रृंगार दर्शन देखते ही भक्त मंत्रमुग्ध हो उठते हैं। कोई माथा टेककर आशीर्वाद पा रहा है, तो कोई परिवार सहित आरती में शामिल होकर पुण्य का भागीदार बन रहा है। वातावरण ढोल-नगाड़ों की थाप, वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत से गूंज रहा है। सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों ने कलश और झांकी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं का कहना है कि गणपति बप्पा के दर्शन करते ही ऐसा लगता है मानो घर-आंगन में खुद भगवान पधार गए हों। सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...