इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- एसआईआर का काम चल रहा है, गणना प्रपत्र जमा किए जा रहे हैं। इस कार्य में तेजी आई है और गुरुवार को जिले में 88.27 फीसदी काम पूरा हो गया है। शेष काम भी जल्द पूरा करने की कवायद चल रही है। इसे लेकर गुरुवार को इटावा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को विकास भवन में बुलाया गया और वहां मैपिंग का कार्य कराया गया। सुबह से लेकर शाम तक यह कार्य चलता रहा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान ना हो पाने के कारण कुछ मतदाताओं के नाम सी कैटेगरी में दर्ज हो गए थे, अब 2003 की वोटर लिस्ट में उनके या परिवारीजनों के नाम मिल गए हैं। अब उनको एसआईआर की केटेगरी ए अथवा बी कैटेगरी में ट्रांसफर किया जा रहा है। यह विकल्प पहले खुला नहीं था। इसलिए यह काम नहीं हो पाया, लेकिन साइट पर यह विकल्प खुल जाने के कारण अब मैपिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी शुभ्रांत क...