इटावा औरैया, जनवरी 27 -- कस्बा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। सरकारी व अर्धसरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और तिरंगा यात्राओं के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई गई। जयोत्री विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने झंडारोहण कर किया। उन्होंने महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत माता व स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दलवीर सिंह फौजी, सुबोध श्रीवास्तव, विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। गुरुकुल एकेडमी ने...