इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- ऊसराहार रोड स्थित भोली चौराहे पर युवक का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद कर ली गई है, जिसे लेकर फैली आशंकाओं पर फिलहाल विराम लगा है। रविवार रात रमायन निवासी 27 वर्षीय रजनेश के आखिरी कॉल और उसकी लोकेशन से जुड़ी जानकारियां भी खंगाली जा रही हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किस परिस्थिति में गड्ढे तक पहुंचा। परिजनों की ओर से रुपये के लेन-देन को लेकर जताई गई आशंका की भी जांच की जा रही है। इधर, युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल है। भतीजी की शादी से ठीक एक दिन पहले हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को ...