इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के जगसौरा गांव में लंबे समय से गंदगी की समस्या बनी हुई है, जिससे परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई, जिससे पूरे गांव में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण कपिल कुमार, रमेश कुमार, सतीश चंद्र, माया देवी, सावित्री समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव की नालियां महीनों से साफ नहीं हुई हैं। गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है और संक्रमणजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया था, फिर भी उनके गांव में सफाई नहीं कराई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक अधिकारियों से कई बार शिकायत...