इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- ग्राम पंचायत मलाजनी के मजरा नगला हुलासी में पिछले दो महीनों से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गलियों से लेकर मुख्य रास्तों तक कूड़ा-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं, जिनसे उठती बदबू और बढ़ते मच्छरों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। गंदगी फैलने से बुखार, उल्टी-दस्त और संक्रमण के मामले भी सामने आने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी लगभग दो महीने से गांव में दिखाई ही नहीं पड़ा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सफाईकर्मी ने साफ-सफाई करने के लिए उनसे पैसे मांगें और कहा कि पैसे दोगे तो सफाई होगी, नहीं तो खुद कर लो। कई बार शिकायत करने के बाद भी पंचायत स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई।ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति दिन-ब-दिन खराब ह...