इटावा औरैया, जून 6 -- गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भोगनीपुर गंग नहर में एक छात्र सहित दो युवकों के डूबने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। दोनों के शवों को तलाश कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एटा थाना निधौली कला के मुमिया खेड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय विवेक पुत्र रामनरेश सुबह नौ बजे कचौरा रोड पर नहर में अपने तीन दोस्तों के साथ नहाते समय तेज बहाव में बह गया। विवेक जसवंतनगर के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी कृषि की परीक्षा देने आया था। शुक्रवार को उसका पेपर था। पुलिस व गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पांच घंटे बाद दो बजे घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिल गया। इस घटना के बाद से उसकी बहन सुधा, भाई...