इटावा औरैया, अगस्त 24 -- सीबीएसई क्लस्टर 4 ईस्ट जोन खो खो प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉयज में प्रथम स्थान पंडित बाबूराम पांडे स्कूल दिबियापुर, द्वितीय स्थान एलपीएस कानपुर रोड लखनऊ, फर्स्ट रनर अप श्री बृजलाल यादव मेमोरियल स्कूल एवं द्वितीय रनर अप कन्नौज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। अंडर- 14 गर्ल्स में प्रथम स्थान श्री बृजलाल यादव मेमोरियल स्कूल, द्वितीय स्थान कन्नौज पब्लिक स्कूल, प्रथम रनर अप सेंट जॉन्स लखीमपुर खीरी व द्वितीय रनर पंडित बाबूराम पांडे स्कूल रहा। अंडर -17 बॉयज में प्रथम संत विवेकानंद इटावा, द्वितीय एलपीएस कानपुर, फर्स्ट रनर अप भगवत प्रसाद एकेडमी एवं सेकंड रनर अप सेंट्रल पब्लिक स्कूल लखनऊ रहा।अंडर -17 गर्ल्स में प्रथम स्थान सेंट क्लेयर्स, द्वितीय स्थान श्री बृजलाल यादव, फर्स...