इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने सात वर्षीय खोई बच्ची जान्हवी को सकुशल उसके परिजनों से मिला दिया। शुक्रवार सुबह कस्बे में अकेले भटकती दिखने पर पुलिस टीम अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, महिला सिपाही रजनी सिंह व गीता देवी ने बच्ची को सुरक्षा में लिया। बातचीत में उसने अपना पता आजाद नगर, फिरोजाबाद बताया। पुलिस ने तुरंत परिवार से संपर्क कर पहचान की पुष्टि के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। बेटी को सुरक्षित पाकर परिजन भावुक हो उठे और पुलिस की तत्परता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...