इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- विधायक खेल स्पर्धा 29 व 30 नवंब को सैफई के मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में आयोजित की जा रही है इसमें भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी जसवंतनगर, ताखा व सैफई विकास खंडों के निवासी होना चाहिए। विधानसभा स्तर की इस खेल स्पर्धा में 29 नवंबर को फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी जबकि 30 को एथलेटिक्स, भारोट्टोलन एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने दी है। भाग लेने के इच्छुक प्रातः 10 बजे सैफई स्टेडियम में उपस्थित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...