इटावा औरैया, अगस्त 6 -- खेत से पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना सोमवार शाम की है जब युवक अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। बसरेहर अभिनयपुर के रहने वाले जसवीर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना देकर बताया कि सोमवार शाम सात बजे खेत से पानी निकाल रहा था। तभी गांव के ही जयपाल व रणजीत ने पानी निकालने को लेकर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को बचाया। घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...