इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के बेलाहार गांव में खेत पर गेहूं की बुआई कर रहे युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित देवेंद्र सिंह ने गांव के ही महावीर, धर्मेंद्र उर्फ बाबू, राजा और शंकर पर आरोप लगाया है। बताया कि रविवार दोपहर वह ट्रैक्टर चालक के साथ खेत पर मौजूद था, तभी आरोपी वहां पहुंचे और बेवजह गाली गलौज कर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिससे उसके चोटें आईं। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...