इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- गांव नगला मांधाता के रहने वाले अरुण कुमार ने दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया शनिवार दोपहर वह और उसका भाई माधव सिंह के साथ अपने खेत में काम कर रहा था तभी गांव के रहने वाले दो सगे भाई समेत चार लोग खेत पर आ धमके और बैगर किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। युवक और उसके भाई ने विरोध किया तो पड़ोसी युवक आग बबूला हो गया और उसने अपने भाई समेत परिवार के दो लोगों और को बुला लिया मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...