इटावा औरैया, अगस्त 28 -- सुजीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक वृद्ध अचेत अवस्था में खेतों में पड़े मिले। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में वृद्ध को उपचार के लिए ले मेडिकल कॉलेज ले गए।जहां उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुजीपुर निवासी 60 वर्षीय रामनरेश पुत्र भगवान सिंह रोज की सुबह करीब पांच बजे खेतों पर टॉयलेट करने गये हुए थे। करीब आधे घंटे बाद खेतों पर पहुंचे परिजनों को वृद्ध अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्तपाल ले गए। मृतक के भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोपहर करीब सवा बारह बजे दम तोड़ दिया। उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

हिं...