इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- पत्तापुरा सिन्हुआ गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़िता पिंकी देवी पत्नी संतोष कुमार ने बताया कि वह खेत पर अकेली काम कर रही थी, तभी पास में कंडे बना रही युवती से मना करने पर गाली-गलौज किया गया। विरोध करने पर युवती ने परिजनों को बुला लिया और चार लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। घायल महिला को सीएचसी लाया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...