इटावा औरैया, जून 9 -- धर्मशाला गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे रिटायर सीआरपीएफ जवान को चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। धर्मशाला निवासी रामबरन पुत्र रामाधीन ने पुलिस को बताया कि वह सीआरपीएफ के रिटायर जवान हैं। वह अपने ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहा था कि उसी समय गांव के ही जनवेद व उसके पुत्र अमित और आकाश के अलावा प्रदीप हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए ट्रेक्टर रोक लिया। जब उसने गाली गलौज देने से मना किया इस पर आरोपियों ने उसको लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...